आज गोड्डा रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब गोड्डा-दौड़ाई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस को सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मालदा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री मनीष गुप्ता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत डीआरएम मनीष गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने गोड्डा क्षेत्र में रेलवे द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे गोड्डा जैसे आकांक्षी जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS : विकास विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
सांसद निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि यह नई ट्रेन सेवा न केवल झारखंड और राजस्थान को जोड़ती है, बल्कि यह गोड्डा जैसे पिछड़े जिले को देश के अन्य प्रमुख राज्यों — बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा — से जोड़ने में भी मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने बताया कि 2022 में गोड्डा से पहली ट्रेन सेवा की शुरुआत के बाद अब तक यहां से 15 ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है, जिनमें 09 लंबी दूरी की ट्रेनें और 06 यात्री सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह कदम एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
गोड्डा–दौड़ाई (अजमेर) एक्सप्रेस सेवा से न केवल धार्मिक स्थल अजमेर की यात्रा सुगम होगी, बल्कि यह ट्रेन शैक्षणिक, व्यापारिक और रोजगार के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा देगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
यह सेवा न केवल गोड्डा को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से बेहतर तरीके से जोड़ती है, बल्कि समावेशी क्षेत्रीय विकास को भी मजबूती प्रदान करती है।

