बिलासपुर,
आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने बताया कि गोंदिया से पटना और पटना से गोंदिया के बीच एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन (08889/08890) चलाई जाएगी। यह ट्रेन बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, खासकर रांची, बोकारो और धनबाद के यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा।
गोंदिया- पटना छठ स्पेशल ट्रेन का समय
ट्रेन संख्या 08889 (गोंदिया–पटना छठ स्पेशल) दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ और झारसुगुड़ा होते हुए अगले दिन शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी।
पटना – गोंदिया छठ स्पेशल ट्रेन का समय
वहीं वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08890 (पटना–गोंदिया) 26 अक्टूबर 2025 को शाम 6:10 बजे पटना से रवाना होगी और रास्ते में झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग आदि प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 3:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
22 कोच होगें
इस छठ स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं — जिनमें 02 एसएलआरडी, 06 सामान्य, 12 स्लीपर और 02 एसी टू कोच शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया कि सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं और यात्री ऑनलाइन या रेलवे काउंटर से आरक्षण करा सकते हैं।
बिहार -झारखंड आने -जाने वाले रेल यात्रियों को राहत
छठ पर्व के समय बिहार और झारखंड लौटने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है। रांची, बोकारो, धनबाद सहित झारखंड के कई इलाकों से बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन के माध्यम से पटना और आसपास के जिलों में अपने घर लौटेंगे। रेलवे का कहना है कि यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें कंफर्म बर्थ की सुविधा देने में मदद करेगी।
रेलवे ने अपील की है कि यात्री सुरक्षित यात्रा के लिए टिकट लेकर ही यात्रा करें और छठ पर्व के पवित्र अवसर पर घर वापसी का आनंद लें।
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है


