Indian Railways : कोलकाता में सांसदों की रेलवे के साथ बैठक, जमशेदपुर के सांसद ने क्या मांग की और रेलवे का जवाब एक क्लिक में पढ़ें

100

जमशेदपुर
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर एवं आद्रा रेलवे मंडल के सांसदों के मंडलीय समिति की बैठक में कोलकाता के ताज बंगाल होटल में शामिल हुए. इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों मंडलों के सभी सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र के मामले को प्रमुखता से उठाया एवं इस पर रेलवे के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा हुई. बैठक के क्रम में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों को सांसद महतो ने जोनल कार्यालय को प्रेषित किया था उन पर चर्चा हुई. इसमें मुख्य रूप से सांसद ने चाकुलिया के चतरोडोभा गांव के पास अंडर ब्रिज बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा रेलवे का उत्तर संतोषजनक नहीं है. तकनीकी आधार पर इस मांग को खारिज किया गया है, लेकिन इसका समाधान करना अत्यंत आवश्यक है. यह जनता की समस्या है, इसलिए अधिकारियों का यह कर्तव्य बनता है कि इसका समुचित समाधान निकालें.
सांसद महतो ने घाटशिला रेलवे स्टेशन को और सुविधा युक्त बनाने के लिए जोर दिया एवं कहा कि वहां की वेटिंग हॉल में समुचित यात्री सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. इसे यथाशीघ्र ठीक करने की जरूरत है. बड़कोला के पास रेलवे हॉल्ट का निर्माण, चाकुलिया प्रखंड के बुढ़ामारा से बहरागोड़ा होते हुए बांगरीपोसी उड़ीसा तक नई रेलवे लाइन के निर्माण की मांग की.
इसके अतिरिक्त चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर हावड़ा कुर्ला एक्सप्रेस एवं हटिया हावड़ा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को उठाया एवं कहा कि इस पर त्वरित निर्णय लिया जाना अत्यंत आवश्यक है.
सांसद महतो ने यह भी कहा कि चाकुलिया रेलवे स्टेशन का नाम वहां पर बांग्ला भाषा में भी लिखा हुआ था, जिसे हाल के दिनों में मिटा दिया गया है. इससे बांग्ला भाषी काफी आहत हैं. अतः बांग्ला भाषा में पुनः चाकुलिया रेलवे स्टेशन का नाम रेलवे स्टेशन पर अंकित किया जाए.
यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में सांसद ने कहा कि पूरी जयनगर एक्सप्रेस खड़गपुर होते हुए जाती है. इसे टाटानगर होकर चलाया जाए, जिससे की टाटा नगर एवं आसपास के मिथिलांचल क्षेत्र के रहने वाले लोग सीधे-सीधे दरभंगा एवं जयनगर से जुड़ सकें.
इसके अलावा हावड़ा बेंगलुरु दुरंतो एक्सप्रेस में खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर बोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा यदि यह सुविधा प्रदान की जाती है तो इससे बड़ी संख्या में बेंगलुरु जाने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य लोगों को सीधे लाभ होगा और जमशेदपुर एवं आसपास के लोग खड़गपुर से इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे. सांसद महतो ने शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का फेरा बढ़ाने की मांग की एवं कहा कि यह सप्ताह में कम से कम दो बार अवश्य चलाई जानी चाहिए, जिससे कि उत्तर प्रदेश के लोगों को समुचित कनेक्टिविटी मिल सके.
इसके अलावा सांसद ने कांड्रा नामकुम रेल लाइन के संबंध में कहा कि इस रेलवे लाइन के बारे में कई बार सर्वे हो चुका है और वह इस मामले को व्यक्तिगत रूप से भी कई स्तर पर रख चुके हैं. इस रेलवे लाइन का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है. अतः इस पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने चांडिल, नीमडीह, बोड़ाम, पटमदा, कटिन, बांदवान होते हुए झाड़ग्राम तक 132 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण करने के लिए भी जोर दिया.
इसके अतिरिक्त गोविंदपुर एवं बारीगोड़ा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जो लंबे समय से बाधित है. इसका पुनः सर्वे करने का आग्रह किया.
रेलवे महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने कहा कि वे चक्रधरपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को इस संबंध में समुचित आदेश देने जा रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में सांसद महतो ने एक ज्ञापन भी रेलवे महाप्रबंधक को सुपुर्द किया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More