धनबाद-
रामगढ़ के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा भंडारीदह स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा – जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |
गाड़ी सं. 11448 हावड़ा – जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 18.56 बजे भंडारीदह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 18.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 15.36 बजे भंडारीदह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 15.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी |
करैला रोड स्टेशन पर गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का किया गया का शुभारम्भ
सांसद डॉ0 राजेश मिश्र के प्रतिनिधिगण द्वारा करैला रोड स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |
गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 16.32 बजे करैला रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 16.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 06.56 बजे करैला रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 06.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करे

फुलवारटाँड़ स्टेशन पर गाड़ी सं. 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का किया गया का शुभारम्भ |
धनबाद के सांसद श्री ढुलू महतो एवं चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा फुलवारटाँड़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |
गाड़ी सं. 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 06.17 बजे फुलवारटाँड़ स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 06.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 13304 रांची- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 20.28 बजे फुलवारटाँड़ स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 20.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी |

