जमशेदपुर।
गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर का सीबीएसई स्टैंडर्ड ट्वेल्थ का रिजल्ट शानदार रहाl विद्यालय से कुल 65 बच्चों ने मैथ साइंस की परीक्षा में भाग लिया, जिसमें अमनदीप सिंह 94.8% अंक के साथ विद्यालय का टॉपर बना , वहीं प्रतीक शांडिल्य 94.6% अंक के साथ दूसरा एवं आद्या मिश्रा 94% अंक के साथ तीसरा टॉपर बनीl
अमनदीप सिंह ने बताया कि वह आगे कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता हैl पिताजी बिजनेसमैन है और सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को जाता हैl
प्रतीक शांडिल्य ने बताया कि वह आईआईटी और उसके बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है .पिता – मनोज कुमार ठाकुर सिद्धगोरा थाना में पुलिस इंस्पेक्टर है l प्रतीक ने कहा कि सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को जाता हैl
आद्या मिश्रा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है lइसके पिता मेकेनिकल इंजीनियर एवं मां सरकारी टीचर है lमां 12वीं के बच्चों को पढ़ाती है l आद्या सफलता का श्रेय मां एवं शिक्षकों को देती हैl
विद्यालय के इस रिजल्ट को देखते हुए विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने विद्यालय के सभी कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ- साथ विद्यालय के सचिव -इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु को बधाई व धन्यवाद दिए हैंl
