गिरिडीह: ।
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के पास के पास रविवार को मालवाहक टाटा मैजिक ने रोड किनारे खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी जिससे चालक सहित दो की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के संबंध मे बताया जाता है कि ईख लेकर टाटा मैजिक अटका से ईसरी की ओर जा रहा था कि झरी पुल के पास अनियंत्रित होकर खडी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया ।जिससे अटका निवासी केदार कुमार 23 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि लक्षीबागी निवासी चालक प्रकाश मेहता 22 वर्ष व अटकाडीह निवासी मंजित कुमार 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों को ईलाज हेतु आनन-फानन मे भाजपा नेता सुखदेव राणा समेत स्थानीय लोगों ने बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया।जहां प्रथामिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।जिसमें ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में ओम प्रकाश मेहता की मौत हो गई।वहीं बगोदर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया ।
