मधुबनी ।
जिले के इस एसडीओ ने गांधी जयंती पर गरीबों के लिए पेश की मिशाल, हो रही है वाहवाही !
मधुबनी ५ अक्टूबर। झंझारपुर गांधी जयंती के मौके पर एसडीओ जगदीश कुमार ने गरीब, निःसहाय एवं विधवाओं को सौगात दिया है। झंझारपुर-अनुमंडल में एक मुस्त 1398 लाभूकों को विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन स्वीकृत की गई। इससे पुर्व भी इसी एसडीओ ने तीन साल के पेडिंग पेशन को एक साथ स्वीकृत करने के बाद वाहवाही पाई थी। तभी से कयास लगाया जा रहा था कि पेंशन योजना रेगूलर होगी। मगर कर्मियोें की कुछ लापरवाही के कारण पेंशन पेंडिंग हो गया था। एसडीओं ने सख्ती बरतते हुए कर्मियों को हड़काया और वेतन तक बंद कर दिया। फिर यह अपटूडेट हो सका है।
आपको बताते चले कि अंधराठाढ़ी प्रखंड में सबसे अधिक पेंशन योजना की स्वीकृत हुई है। लखनौर में सबसे कम स्वीकृत हेतु आवेदन था। एसडीओ ने कहा कि आवेदन में कईं फर्जी होने की भी आशंका रहती है। जानकारी के मुताबिक अंधराठाढ़ी प्रखंड में इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत 498, विधवा पेंशन के तहत 56 एवं लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत 12 को स्वीकृत मिली है। इसी प्रकार झंझारपुर प्रखंड में इंदिरा गांधी वृद्धवस्था पेंशन 210 लोगों की स्वीकृत की गई है। वहीं विधवा पेंशन के तहत 15 एवं लक्ष्मीबाई पेंशन 7 आवेदक की स्वीकृत की गई है। मधेपुर प्रखंड में इंदिरा गांधी योजना में 464, विधवा पेंशन 21 एवं लक्ष्मीबाई पेंशन 23 लोगों की स्वीकृत हुई है। लखनौर प्रखंड में इंदिरा गांधी पेंशन योजना में 88 लाभूक, विधवा पेंशन योजना में 12 एवं लक्ष्मीबाई पेंशन योजना में 2 लोगों का पेंशन को स्वीकलृत मिली है। मधेपुर प्रखंड में 27, लखनौर प्रखंड 7 एवं अंधराठाढ़ी प्रखंड के 39 लोगों का परिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली राशि की स्वीकृत प्रदान की गयी है
