चाईबासा।जेटेया पुलिस ने महिला की हत्या कर दफनाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जेटेया थाना अंतर्गत दुआरसाई गांव की नन्दी केराई ने अपनी बहन बुधवारी कुई की एक वर्ष पूर्व से लापता होने के संबंध
में शुक्रवार को लिखित आवेदन दिया था।
इसके आधार पर जेटेया थाना सनहा संख्या-12 / 2022 दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया
गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लापता महिला के संबंध में जांच शुरू की गई।
पुलिस ने कुदामसदा के टोला मुण्डासाई पहुंच कर महिला के पति रोडिया चातार और दो बेटियां मनीषा चातार (10) एवं
लक्ष्मी चातार (05) से पूछताछ की।
बड़ी बेटी मनीषा चातार ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व शाम में पिताजी की अनुपस्थिति में गांव के ही गुप्ता उर्फ सहदेया तोपनो खैनी मांगने के बहाने घर आया और मां को पकड़कर कहीं ले गया. उसी समय से वह अब तक घर नहीं लौटी है।
पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया
पुलिस ने संदेह के आधार पर सहदेया तोपनो उर्फ गुप्ता, सुनील लागुरी, सुशील लागुरी को पूछताछ के लिये शनिवार को जेटेया थाना लेकर आई. पूछताछ के क्रम में तीनों व्यक्तियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि काफी दिनों से इन तीनों का बुधवारी कुई से झगड़ा चल रहा था।इसके कारण उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा बुधवारी कुई की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद तीनों ने रोया लागुरी और सोना लागुरी के साथ मिलकर शव को घर से करीब 3 किलोमीटर दूर कातिकोड़ा के गंजायबुरु जंगल में सखुआ पेड़ के बगल में दफना दिया।

