हाजीपुर/धनबाद, 21 जुलाई।
यात्रियों की सुविधा और अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा तीन अहम घोषणाएं की गई हैं। इसमें एक नई स्पेशल ट्रेन का संचालन, दो क्लोन स्पेशल ट्रेनों की अवधि विस्तार और एक ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच का प्रावधान शामिल है।
पटना–एरणाकुलम के बीच सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने झाझा, आसनसोल, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा, पेरम्बूर, काटपाडी और कोयम्बत्तूर होते हुए पटना और एरणाकुलम के बीच एक विशेष ट्रेन (संख्या 06085/06086) चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार तथा एरणाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।गाड़ी संख्या 06085 एरणाकुलम से 25 जुलाई से 15 अगस्त तक हर शुक्रवार रात 11 बजे खुलेगी और सोमवार सुबह 3:30 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06086 पटना से 28 जुलाई से 18 अगस्त तक हर सोमवार रात 11:45 बजे रवाना होगी और गुरुवार सुबह 10:30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी।इस ट्रेन में एक द्वितीय एसी, दो तृतीय एसी, 13 स्लीपर और चार सामान्य कोच होंगे।
अहमदाबाद–पटना और अहमदाबाद–दरभंगा क्लोन स्पेशल की अवधि में विस्तार
रेलवे ने यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए अहमदाबाद से पटना और दरभंगा के लिए चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों की अवधि अगले आदेश तक बढ़ा दी है।
अहमदाबाद–पटना क्लोन स्पेशल (09447/09448)
09447 अहमदाबाद–पटना: हर बुधवार रात 7:25 बजे प्रस्थान, शुक्रवार तड़के 12:30 बजे पटना आगमन।
09448 पटना–अहमदाबाद: हर शुक्रवार रात 10:30 बजे प्रस्थान, रविवार सुबह 2:20 बजे अहमदाबाद आगमन।
अहमदाबाद–दरभंगा क्लोन स्पेशल (09465/09466)
09465 अहमदाबाद–दरभंगा: हर शुक्रवार रात 8:25 बजे प्रस्थान, रविवार सुबह 10:30 बजे दरभंगा पहुंचती है।
09466 दरभंगा–अहमदाबाद: हर सोमवार सुबह 3 बजे प्रस्थान, मंगलवार शाम 4:25 बजे वटवा स्टेशन (अहमदाबाद के समीप) पर आंशिक समापन।
ध्यान रहे कि अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते फिलहाल गाड़ी संख्या 09466 का आंशिक समापन वटवा स्टेशन पर किया जा रहा है।
READ MORE :South East Central Railway :बिहार–झारखंड–छत्तीसगढ़ के बीच नई ट्रेन, जानें रूट, स्टॉपेज और समय-सारिणी
कोलकाता–जम्मूतवी एक्सप्रेस में एसी कोच बढ़ाया गया
23 जुलाई से 9 अगस्त तक कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता–जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा 25 जुलाई से 11 अगस्त तक जम्मूतवी से लौटने वाली 13152 जम्मूतवी–कोलकाता एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित (AC-3) कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।
रेल प्रशासव की अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक रेलवे वेबसाइट, हेल्पलाइन या पूछताछ केंद्र से जानकारी प्राप्त करें।

