देवघर।
शिवगंगा आरती घाट के समीप बुधवार देर रात अचानक आग लग जानें से काफी दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग लगने से दुकानदारों का लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
देवघर मंदिर से सटे होने के कारण खास कर इन दुकानों में लाह और कांच की चूड़ियां, पेड़ा, शृंगार के सामान और अन्य प्लास्टिक की वस्तुएं बेची जाती थीं. साफ तौर पर आग लगने के कारणों कि सही जानकारी नही हो पाई हैं.दुकानदार मुवावजे की मांग कर रहें हैं।
