
सोनम कुमारी
दुमका।
चंदा उठा रहे युवक की थानेदार की जमकर पिटाई, आका्रेशित ग्रामीणों ने किया सड़क जामदुर्गापूजा को लेकर वाहनों को रोककर चंदा उठा रहे एक युवक को शुक्रवार को जिले के रामगढ़ थानेदार मनोज राय द्वारा सरेआम बुरी तरह पिटाई कर दी गयी।जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी है। परिजनों द्वारा युवक को इलाज के लिएसदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के विरोध में आका्रेशित ग्रामीणों ने दुमका – रामगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। जानकारी केअनुसार रामगढ़ के सारमी गांव का युवक मनोज पंडा अपने कुछ साथियों के साथ रामगढ़ चैक के समीप वाहनों से दुर्गापूजा को लेकर चंदा उठा रहा था। चंदा उठाने की वजह से सड़क जाम हो गया था। इसकी सूचना थानेदार को जब मिली तो वे स्वय मौके पर पहुचे और मनोज पंडा को धर दबोचा। थानेदार ने युवक की मौके पर ही लाठी से पिटाई कर दी। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो वाहनों से जबरन चंदा उठाना गैर कानूनी है लेकिन पुलिस द्वारा बेरहमी से युवक कीसरेआम इस तरह पिटाई करना भी कहां का न्याया है।
