
सोनम कुमारी
दुमका।
पारा शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के कारण सूबे की वउपराजधानी दुमका के सैकड़ों स्कूलों में इन दिनों पठन – पाठन पूरी तरह भगवान भरोसे चल रही है। दर्जनों स्कूलों में ताला लटक गया है। हड़ताल के कारण पढ़ाई के साथ – साथ मध्याहन भोजन एवं बच्चों का खाता खोलने का अभियान भी पूरी तरह ठप् पसा हो गया है। यहां बता दें कि झारखंड पारा शिक्षक संघ के एक गुट द्वारा बीते 19 सितम्बर से पूरे राज्य में अपनी मानदेय में वृद्वि एवं स्थायीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। जिस कारण दुमका समेत पूरे राज्य की प्राथमिक एवं उत्क्रमित विद्यालयों में पठन – पाठन चैपट हो गया है। दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड को ही लें तो यहां हड़ताल का व्यापक असर दिख रहा है। रामगढ़ प्रखं डमें प्राथमिक एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों की कुल संख्या – 292 है। जिसमंे से 175 विद्यालयों में पारा शिक्षक ही कार्यरत है। पारा शिक्षकोंके भरोसे चलने वाले विद्यालयों में ताला लटक गया है। इधर पारा शिक्षकों के हड़ताल को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार ने मंगलवार को इनाडु इंडिया से बातचीत में
बताया कि जिले में करीब 500 से ज्यादा पारा शिक्षक हड़ताल पर जाने की खबर है ऐसे स्कूलों में पठन – पाठन प्रभावित नहीं हो इसके लिए सभी प्रखंडों
के बीईओ को निर्देश दिया गया है कि आसपास के स्कूलों के सरकारी शिक्षकों को वहां प्रतिनियुक्त किया जाये।
