धनबादःआज ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया धनबाद के पीड़ित पत्रकार नागेश सिंह के परिजनों से उनके आवास जाकर मिले.श्री भाटिया को नागेश सिंह की पत्नी और पुत्र प्रियांशु सिहं ने बताया कि पिताजी को भारी पुलिस बल के साथ देर रात झरिया थाना प्रभारी गिरफ्तार करने आए थे. पत्नी ने बताया कि हमने गिरफ्तारी का विरोध किया कि हमारे पति पत्रकार हैं कोई अपराधी नहीं और यह मामला भी झूठा दर्ज हुआ है.उन्होंने बताया कि लाठी-डंडा और चार पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ घर में जबरन घुसकर एक बड़े अपराधी की तरह गिरफ्तार करके उनके पति को ले जाया गया.
नागेश सिहं की गिरफ्तारी पर एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार बंटी जयसवाल ने कहा कि पुलिस बल का दुरुपयोग करते हुए नागेश सिंह को मानवाधिकारों का उल्लंघन कर गिरफ्तार किया गया है.
आज नागेश सिंह के परिजनों से मिलने वालों में पत्रकार सुनील सिंह भी शामिल थे,उन्होंने कहा कि परिजनों को एसोसिएशन से न्याय की आस है और इस मामले में हम सभी पत्रकार पीड़ित परिवार के साथ हैं.
पूरे मामले की जानकारी लेकर प्रदेश प्रभारी श्री भाटिया ने कहा कि दुखद है एक वरिष्ठ पत्रकार को आखिर क्यों एक अपराधी की तरह गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एसोसिएशन चुप नहीं बैठेगा और यह मामला मानवाधिकार से न्यायालय तक में पीड़ित पत्रकार की लड़ाई लड़ेगा एसोसिएशन.
