यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अहमदाबाद – धनबाद पूर्णता: आरक्षित वन वे (केवल एक तरफ से ) सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन वाया रांची का परिचालन होगा |
ट्रेन संख्या 09419 अहमदाबाद – धनबाद पूर्णता: आरक्षित वन वे (केवल एक तरफ से ) सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 02-05-2021 ( रविवार ) को अहमदाबाद से चलेगी | ( केवल 01 ट्रिप )
अहमदाबाद प्रस्थान 10:00 बजे, सूरत आगमन 13:40 बजे प्रस्थान 13:50 बजे, भुसावल आगमन 19:20 बजे प्रस्थान 19:30 बजे, नागपुर आगमन 02:05 बजे प्रस्थान 02:10 बजे, बिलासपुर आगमन 08:45 बजे प्रस्थान 09:00 बजे, राउरकेला आगमन 13:55 बजे प्रस्थान 14:00 बजे, रांची आगमन 17:35 बजे प्रस्थान 17:40 बजे ( दिनांक 03-05-2021 ), बोकारो स्टील सिटी आगमन 20:10 बजे प्रस्थान 20:15 बजे एवं धनबाद आगमन 22:15 बजे होगा |
इस ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 17 कोच, कुल 22 कोच होंगे |
