जमशेदपुर/धनबाद। टाटा पावर और सोशल अल्फा ने इंडस्ट्रियल आईओटी स्टार्टअप ‘ऊर्जा‘ में निवेश की घोषणा की है। सौरभ झांब और अनंत झावर ने 2017 में शुरू किया हुआ ‘ऊर्जा‘ यह एक नया समाधान है जिसमें स्मार्ट सेंसर्स और एनालिटिक्स प्लेटफार्म शामिल हैं। नए निवेश के साथ अपनी बिक्री रणनीति को बढ़ाने, बी2बी व्यवसाय का विस्तार करने और आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग क्षमताओं का उपयोग करते हुए अपनी बैक-एन्ड प्रौद्योगिकी को मजबूत करने की कंपनी की योजना है। इस संबंध में टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ प्रवीर सिन्हा ने बताया कि ऊर्जा जैसी प्रौद्योगिकी में गहन ज्ञान और कार्य कर रही कंपनी के साथ हमारी साझेदारी को मजबूत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। ग्राहकों को उन्नत मूल्यवर्धित ऊर्जा प्रबंधन अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य हम दोनों की समानता है। उन्हें दिए गए इस प्रारंभिक समर्थन के साथ हम कई ऐसे प्रभावशाली समाधान निर्माण करना चाहते हैं ताकि ऊर्जा खपत और सबसे अनुकूल उपयोग के क्षेत्र में हमारे ग्राहकों को नवीनतम सेवाएं दे सकें। ऊर्जा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सौरभ झांब ने कहा कि विनिर्माण और बिजली इकोसिस्टम को बड़े पैमाने पर डिवाइस-स्तर के इनसाइट्स दिए जाने पर वे कितने प्रभावशाली हो सकते हैं इसपर हम गहन काम कर रहे हैं। सोशल अल्फा और टाटा पावर से मिली वित्तीय सहायता हमें हमारे उद्देश्यों को और तेजी से प्राप्त करने और आगे बढ़ाए जाने योग्य उत्पाद बनाने, अग्रणी बिजली कंपनी के अनुभवों, दृष्टिकोण और संबंधों से सीखने में लाभकारी साबित होगी। सोशल अल्फा के संस्थापक और सीईओ मनोज कुमार ने कहा कि हमने ‘ऊर्जा’ को 2019 से हमारे क्लीन एनर्जी लैब – क्लीन एनर्जी इंटरनेशनल इन्क्यूबेशन सेंटर में इन्क्यूबेट किया है। तबसे हम उनकी प्रगति और पेटेंटेड सेंसर टेक्नोलॉजी नवाचार के साथ ऊर्जा सक्षम भविष्य के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते आ रहे हैं।
