devghar
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा देवघर एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट सम्पर्क पथ के एलाईन्मेंट फिक्सेशन व निर्माण हेतु सरकारी जमीनों का हस्तांतरण व रैयती जमीनों के रैयतों को मुआवजा की प्रक्रिया हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं सम्पर्क पथ बनाने की दिशा में रैयातों के आने वाले घरों की मापी कर पारदर्शी तरीके से आवश्यक मुआवजा देने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सम्पर्क पथ के कार्यांे हेतु आवश्यक सभी कार्यों को तय समय अनुरूप पूर्ण करें। साथ हीं एयरपोर्ट परिसर के पिछले हिस्से में जल जमाव की समस्या को लेकर लघु सिंचाई प्रमण्डल देवघर के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द इसका निराकरण करने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने ऐयरपोर्ट सम्पर्क के आसपास बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करने का निदेश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उमा शंकर प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवके कुमार मेहता, अंचल अधिकारी देवघर के साथ-साथ संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
