देवघर। मंगलवार सुबह बंपास टाउन मोहल्ला उस समय चीख-पुकार से गूंज उठा जब संत जेवियर्स स्कूल की एक बेकाबू बस ने स्कूटी सवार एक पिता-पुत्र को कुचल दिया। हादसे में 37 वर्षीय आलोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, आलोक सिंह, जो करनीबाद मोहल्ले के रहने वाले और पेशे से सिविल इंजीनियर थे, अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से निकले थे। जैसे ही वे बंपास टाउन पहुंचे, पीछे से आ रही संत जेवियर्स स्कूल की बस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने आलोक सिंह को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने स्कूल बस में तोड़फोड़ की और मौके पर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि स्कूल बस की हालत खराब थी और ड्राइवर की लापरवाही ने यह जानलेवा हादसा किया।
READ MORE :Bollywood News :सलाकार First Look: मौनी रॉय बनीं भारत की जासूस, थ्रिलर में दिखेगा नया एक्शन अवतार
नागरिकों की मांगें:
बसों की फिटनेस जांच हो: स्थानीय लोगों ने कहा कि कई निजी स्कूलों की बसें ओवरलोड और बिना मेंटेनेंस के चल रही हैं।
प्रशासन करे सख्त कार्रवाई: लोगों ने प्रशासन से मांग की कि सभी निजी स्कूलों की बसों की फिटनेस, ड्राइवर की योग्यता और स्पीड की जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : सारथी की नई पहल- महिलाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की ओर एक मजबूत कदम
प्रत्यक्षदर्शी बोले:
स्थानीय दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार में थी और स्कूटी को पीछे से मारी गई टक्कर के बाद दोनों सवार दूर जा गिरे। बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने की कार्रवाई चल रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर स्कूली वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए

