जामताड़ा।
सावित्री देवी डीएवी प्लस टू स्कूल जामताड़ा के कक्षा अष्टम ब की छात्रा हिमांशु श्री जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता के ऑडिशन के लिए चयनित हुई है। न्यू टाउन आमबागान निवासी रिंकी सिंह एवं रामप्रवेश सिंह की सुपुत्री हिमांशु श्री आगामी 04 जून को रांची में आयोजित होने वाले ऑडिशन में सम्मिलित होगी। वहां चयनित होने पर मुम्बई में आयोजित होने वाले ग्रांड फिनाले में भाग लेगी। हिमांशु श्री के चयन पर विद्यालय परिवार, शहर वासियों एवं परिजनों में खुशी देखी जा रही है।
हिमांशु श्री को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होना भी एक गौरव की बात है। ज्ञान, योग्यता एवं सौंदर्य, तीनों का मिश्रण जब उत्तम होता है तभी ऐसे अवसर हाथ लगते हैं। विद्यालय परिवार की कामना है कि हिमांशु श्री को इसमें सफलता मिले और वह विद्यालय, परिवार एवं जामताड़ा जिले का नाम रोशन करे। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी है।

