चाईबासा।
चक्रधरपुर रेल डिवीजन में रविवार को पहली बार एनाकोंडा ट्रेन चली। तीन मालगाड़ियों को मिलाकर यह एनाकाेंडा ट्रेन बनाई गई थी। इसमें तीन इंजन और 158 बोगियां थीं। यह एनाकोंड़ा ट्रेन टुनिया स्टेशन से राउरकेला तक चली। चक्रधरपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि डिवीजन में ऐसा पहली बार हुआ है। समय की बचत और मालगाड़ी जल्द गंतव्य तक पहुंचे। उन्हाेंने बताया कि इसका प्रयाेग सफल रहने से जरूरत के हिसाब से एनाकाेंडा ट्रेन का परिचालन होगा।
क्या है एनाकोंडा
दो मालगाड़ियाें को मिलाकर एक ट्रेन तैयार होती है तो उसे टाइगर कहते हैं। वहीं जब तीन मालगाड़ियाें को मिलाकर एक ट्रेन तैयार की जाती है तो उसे एनाकोंडा ट्रेन कहा जाता है।
