बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। मंगलवार शाम कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही मेमू लोकल ट्रेन लालखदान और गतौरा स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और डिब्बों में चीख-पुकार गूंज उठी। कई यात्री इधर-उधर कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते देखे गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है, हालांकि अब तक किसी गंभीर जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई है और राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
दुर्घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। हादसे के बाद आसपास के इलाकों में भारी भीड़ जुट गई है और रेलवे अधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि एक ही पटरी पर दो ट्रेनों का आ जाना सिग्नलिंग या संचालन संबंधी गंभीर लापरवाही का परिणाम हो सकता है।
इधर, रेलवे प्रबंधन ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित की गई है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि परिजन अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकें।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —
आपातकालीन संपर्क:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330

