छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत ।
शार्प सुटर सोनू सिंह हत्या मामले में छातापुर बिधायक नीरज कुमार सिंह बबलू सहित अन्य निर्दोष लोगो को नामजद करने से भाजपा कार्यक्रताओ में रोष व्याप्त है जिसको लेकर मुख्यालय स्थित साधना सदन में भाजपा कार्यकर्ताओ की एक बिशेष बैठक बुधवार को आयोजित हुई । जिसमे भाजपा कार्यकरताओ सहित बुद्दिजीवी वर्ग के लोगो ने भाग लेकर इस मामले की निंदा की । भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा कि कोशी क्षेत्र के एक मात्र भाजपा बिधायक नीरज कुमार बबलू को हत्या मामले में राजनितिक शाजिश के तहत फ़साने की साजिश हुई है जिससे राजनीतिनिक सडयंत्र के तहत भाजपा की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है । अगर हत्या मामले से निर्दोष बिधायक श्री बबलू सहित अन्य के नाम को नहीं हटाया गया तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे । इस मौके पर शुशील प्रसाद कर्ण शालिग्राम पाण्डे ,संजीव भगत ,अरबिंद रॉय ,राम टहल भगत ,शिव शंकर पाण्डे ,गौरी शंकर भगत आदि थे ।
