जमशेदपुर : आनंद मार्ग प्रचारक संघ का द्वितीय संभागीय तीन दिवसीय सेमिनार में 28, 29 फरवरी एवं 1 मार्च को कांड्रा आनंद मार्ग जागृति में आयोजित किया गया है, इस सेमिनार में योग ,साधना, आसन,कीर्तन, कौशिकी, तांडव के साथ-साथ नेतृत्व, धर्म शास्त्र ,समाजशास्त्र आदि विषयों पर व्याख्यान होगा सेमिनार के तीनों दिन का विषय इस प्रकार है प्रथम दिन 28 फरवरी का विषय है : सदविप्र नेतृत्व ही शासन की श्रेष्ठ पद्धति है दूसरे दिन 29 फरवरी का विषय:धर्म मानव जीवन की एक मूल्यवान संपदा है तीसरे दिन 1 मार्च का विषय: धर्म मानव जीवन की एक मूल्यवान संपदा है
आचार्य संपूर्णानंद अवधूत इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक हैं (रांची से इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आए हैं )योग ,साधना , आसन,कौशिकी ,तांडव आदि के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए आचार्य नवरुणानंद अवधूत एवं आचार्य ब्रजप्राणनंद अवधूतमौजूद रहेंगे
महिलाओं की व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए अवधूतिका आनंदरूद्रवीणा आचार्या उपस्थित रहेगी इस सेमिनार में सब कुछ निशुल्क सिखाया जाएगा
कल 11बजे “सदविप्र नेतृत्व ही शासन की श्रेष्ठ पद्धति है ” विषय पर सेमिनार होगा *1
Comments are closed.