जमशेदपुर :
झारखंड को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अर्वात फाउंडेशन ने Nuvoco Cement जमशेदपुर के सहयोग से “गुटखा / नशा मुक्त झारखंड अभियान” के अंतर्गत एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आदित्यपुर-2 स्थित सत्येन्द्र नारायण +2 सरकारी उच्च विद्यालय, बंतानगर में संपन्न हुआ।
इस अभियान का मूल उद्देश्य युवाओं को तंबाकू, गुटखा, शराब व अन्य नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। आयोजकों ने कुल 5000 हस्ताक्षरों का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस क्रम में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 200 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर नशामुक्ति का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान Nuvoco Cement की ओर से सभी प्रतिभागियों को नशा विरोधी संकल्प की स्मृति के रूप में एक-एक पेन प्रदान किया गया, जो इस मुहिम की एक सकारात्मक और प्रतीकात्मक पहल रही।
इस अवसर पर अर्वात फाउंडेशन की सह-संस्थापक नेहा श्रीवास्तव ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है। युवाओं को चाहिए कि वे इस लत से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। समाज तभी बदल सकता है जब हम सब मिलकर इसके खिलाफ एकजुट हों।”
विद्यालय प्रशासन की ओर से भी इस पहल की सराहना की गई और भविष्य में ऐसे और अभियानों को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
READ MORE :Jamshedpur News :इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर सावन मिलन समारोह का भव्य आयोजन
हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि युवा पीढ़ी अगर चाह ले, तो झारखंड को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जा सकता है। अर्वात फाउंडेशन द्वारा यह एक सराहनीय पहल है जो समाज के हर वर्ग तक नशामुक्ति का संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रही है।


