आदित्यपुर, धनतेरस विशेष।
धनतेरस के शुभ अवसर पर आदित्यपुर में स्थित न्यू निर्मला ज्वेलर्स और न्यू निर्मला ज्वेलर्स एंड संस में शनिवार की देर शाम खरीदारी का जबरदस्त माहौल देखने को मिला। दयाल ट्रेड सेंटर स्थित शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां आकर्षक ऑफरों और विशेष छूट की वजह से खरीदारी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। त्योहारी जोश के बीच ग्राहकों ने नए डिजाइन के गहनों और चांदी के सिक्कों की खरीदारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शोरूम के प्रोपराइटर रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि धनतेरस पर ग्राहकों को कई विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। चांदी के सिक्कों पर मेकिंग चार्ज फ्री है, जबकि अन्य आभूषणों पर मेकिंग चार्ज में भारी छूट दी जा रही है। इसके अलावा हर खरीदारी पर ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार भी मिल रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से लाभ तो हो ही रहा है, साथ ही त्योहारी खरीदारी का उत्साह भी दोगुना हो गया है।
उन्होंने बताया कि शाम तक ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं और पूरा माहौल उत्सव जैसा बन गया। लोगों में इस बात की खुशी साफ झलक रही थी कि इस बार धनतेरस का बाजार पिछले सालों की तुलना में कहीं बेहतर रहा।
वहीं, आदित्यपुर रोड नंबर 4 स्थित न्यू निर्मला ज्वेलर्स शोरूम में भी ग्राहकों ने बंपर ऑफरों का पूरा लाभ उठाया। नए डिजाइनों और आधुनिक गहनों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगातार उमड़ती रही। शोरूम के प्रोपराइटर जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोने के बढ़ते दामों के बावजूद ग्राहकों का रुझान सोने की खरीदारी की ओर कम नहीं हुआ है।
लोगों ने पारंपरिक आभूषणों के साथ-साथ हल्के और ट्रेंडी डिजाइनों को भी खूब पसंद किया।
जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस बार चांदी पर पहले से लागू मेकिंग चार्ज में छूट देने का फायदा भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। धनतेरस के शुभ दिन पर न्यू निर्मला ज्वेलर्स के दोनों शोरूम में ऑफरों की बरसात और उपहारों की आकर्षक योजनाओं ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचा।
दोनों शोरूमों में खरीदारी का माहौल इतना जीवंत रहा कि पूरा बाजार रोशनी और खुशियों से भर गया। व्यापारी और ग्राहक दोनों ही इस धनतेरस को बेहद यादगार बताते नजर आए।
READ MORE :Indian Railways IRCTC :रेलवे का सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन
READ MORE :Jamshedpur News :शिक्षार्थियों ने साझा किए विद्यालय प्रशिक्षण के अनुभव
