जमशेदपुर,।
जमशेदपुर के साकची के न्यू बराद्वारी की रहने वाली और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग की शोधार्थी प्रीति कुंडु को IEEE ऐंटेना एंड प्रोपेगेशन सोसाइटी (AP-S) द्वारा छात्र यात्रा अनुदान (Student Travel Grant) प्रदान किया गया है।
इस अनुदान के तहत, श्रीमती कुंडु को 2000 अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है, जिसके माध्यम से वह 9वीं IEEE रेडियो इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस 2025 में भाग लेंगी। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन मॉरीशस में आयोजित होने जा रहा है।
श्रीमती कुंडु वर्तमान में मैरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गालूडीह में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग की विभागाध्यक्ष और सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वह एनआईटी जमशेदपुर में डॉ. सुरजीत कुंडु और डॉ. दिलीप कुमार (विभागाध्यक्ष, ईसीई) के मार्गदर्शन में पीएच.डी. शोध कार्य कर रही हैं।
उनका अनुसंधान कार्य फ्यूचरिस्टिक वायरलेस टेक्नोलॉजी और बायोमेडिकल अनुप्रयोगों के लिए वाइडबैंड ऐंटेना के विकास पर केंद्रित है। इस सफलता पर उनके शोध मार्गदर्शक डॉ. सुरजीत कुंडु ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल शोध भविष्य की कामना की।
READ MORE :Jamshedpur News :DC-SSP ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण, हर पंडाल में अनिवार्य होंगे CCTV कैमरे

