आदित्यपुर, : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर झारखंड चेतना मंच की ओर से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में समाजसेवी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और रेल यात्री शामिल हुए और मंच की इस मांग का पुरजोर समर्थन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सुरेश धारी, समरेंद्र तिवारी, राहुल यादव आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। मंच का कहना है कि कोरोना काल के समय से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन पर बंद कर दिया गया था, लेकिन महामारी बीतने के बाद भी ठहराव बहाल नहीं किया गया है।
हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र कुमार सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने इस मांग को शीर्ष नेतृत्व और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा झामुमो नेता लालबाबू सरदार, शैलेश सिंह, शिवशंकर यादव, बैकुंठ चौधरी, मुनचुन झा, संजीव द्विवेदी, उमेश महतो, प्रदीप मुखी, नटवर करुआ, श्रीनिवास यादव, बाबू तिवारी, बबुआ झा, सतीश मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
झारखंड चेतना मंच ने विशेष रूप से निम्नलिखित ट्रेनों के आदित्यपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग की है –
1. टाटा-थावे एक्सप्रेस (18181/82)
2. टाटा-बक्सर एक्सप्रेस (18183/84)
3. टाटा-दुर्ग एक्सप्रेस (13287/88)
4. टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस (18185/86)
5. टाटा-जयनगर एक्सप्रेस (18119/20)
6. टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (13301/02)
इसके साथ ही सभी पैसेंजर, मेमो और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई।
मंच ने घोषणा की कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मंडल रेल प्रबंधक (चक्रधरपुर), रेल महाप्रबंधक और स्थानीय सांसदों से मिलकर इन मांगों को औपचारिक रूप से प्रस्तुत करेगा।
