सोनू कुमार भगत \रवि रौशन कुमार ।
छातापुर (सुपौल )
जीवछपुर मुख्यबाजार में शुक्रवार की मध्यरात्रि में चोरो ने 7 दुकानों को निशाना बनाते हुए नगदी सहित हजारो के सामानों की चोरी कर ली । एक ही रात 7 दुकानदारो के दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाबत व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त हो गया । व्यवसायियों का कहना था की जीवछपुर बाजार में रात्रि प्रहरी करने वाले गार्ड के रहने के बाबजूद 7 दुकानों में हुई चोरी पुलिस को चोरो द्वारा खुले आम चुनोती देना है । जिसको लेकर घटना में संलिपट चोर की गिरफ्तारी करवाने की मांग पर अड़ गए घटना की सुचना पर भीमपुर थाना पुलिस पहुंचकर व्यवसायियों को समझा बुझाकर शांत किया । जानकारी अनुसार जीवछपुर पुराणी बाजार निवासी उमेश मुखिया के मिस्ठान भंडार ,चन्दन भगतके किराना दुकान ,पप्पू साफी कपडा ,शंकर चौधरी तथा अरुण कुमार के हार्ड वायर आदि सहित 7 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । व्यवसायियों द्वारा घटना की लिखित सुचना मिलने पर भीमपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर अनुसन्धान में जुट गयी है । थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया की अविलम्ब चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा ।
