मध्य विधालय भटौना का है मामला,हाजरी बही बदलने को लेकर हुआ विवाद
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) निज संवाददाता।
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौनी में एक सहायक शिक्षक ने प्रधानाध्यापक की जमकर धुनाई कर दी। पीटाई का कारण प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षक उपस्थिती पंजी बदलने से इंकार बताया जा रहा हैं।
वही बख्तियारपुर पुलिस दिये गये आवेदन के आलोक में मामले की जांच में जूट गई हैं।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत कानू टोला निवासी बैजनाथ दास ने बख्तियारपुर पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि मैं उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौनी स्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हूँ। सोमवार को स्कूल के सहायक शिक्षक ग्राम तुलसियाही निवासी सदानन्द गुप्ता शिक्षक उपस्थित पंजी बदलने के लिए दबाव डालने लगा। जिस पर शिक्षक उपस्थित बदलने से मैं इनकार कर दिया। जिस पर उक्त सहायक शिक्षक ने रसोई घर में जाकर रसोईया को खाना बनाने से रोकने का प्रयास किया तथा रसोई घर में ताला लगाने लगा। इस पर कहने पर कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। मुझे मारने लगा तथा जमीन पर निचे पटक कर बुरी तरह से पीटा। वहीं खाना को बाधित कर दिया।
इस बावत थानाध्यक्ष उमा शंकर कामत ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर मामले की छानबीन किया जा रहा है।
