नगर पंचायत के पुरानी बाजार के समीप तंबू लगा रहता था दोनो परिवार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
जब नैन लड़ जैहिये तो मनमा में कसक हौबेय् करी इस गाने को चरितार्थ कर दिया सैकड़ों किलोमीटर दुर दुसरे राज्य उत्तर प्रदेश से तंबू गाड़ अपने परिवार का भरण पोषण के लिये सिमरी बख्तियारपूर बाजार में अस्थाई डेरा डाले दो प्रेमी युगल ने।
नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित मवेशी फाटक के निकट उत्तर प्रदेश से लहठी चुड़ी,जड़ी-बूटी आदि बेचने वाले कुछ परिवार तंबू लगा रह रहें है। दिन भर इस इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में अपना-अपना सामान बेच ये लोग रात को इसी तंबू में रहते है। इसी बीच एक लहठी बेचने वाले परिवार की एक बहू का दिल जड़ी-बूटी बेचने वाले व्यक्ति से लड़ गया। दो दिल मिले और एक दिन मौका पाते ही फूर्र हो गया।
हलांकि इसके संबंध में उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अंतर्गत हिलुआ गांव निवासी खलक सिंह ने बख्तियारपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर अपनी बहू की बरामदगी की गुहार स्थानिय पुलिस से लगाई है।
थाना को दिये गये आवेदन में कहा गया कि करीब एक माह से मवेशी फाटक के निकट चूड़ी बेचने का काम करता हूँ, दस दिन पूर्व उत्तर प्रदेश निवासी चौधरी, चौधरी का साला रवि और महेंद्र आये।चौधरी ने मेरे दुकान के बगल में जड़ी-बूटी की दुकान खोल ली और मेरे बहु के संग अवैध संबंध बना लिया।जिसका हम लोगो ने काफी विरोध किया परंतु वह अपनी हरकतों से बाज नही आया और सोलह मई की सुबह साजिश के तहत अपने सहयोगियों के संग मेरी बहु का अपहरण कर सुपौल ले कर भाग गया। जिस वाहन से लेकर भागा उसका नम्बर यूपी 52 2971 है।इनलोगो ने मेरे पीछे मेरे तंबू से लगभग सात हजार रूपये नकद और पन्द्रह सौ रूपये का लाही वाला चूड़ी पर भी हाथ साफ कर लिया।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से पुछे जाने पर बताया कि प्रथम दृष्टीया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।
