तोड़फोड़ कर लूट लिया दुकान
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवा हाट ओपी अंतर्गत बसतपुर नहर के समीप एक पान दुकानदार को कुछ ग्राहकों के बीच हुये झगड़ा छुड़वाने का खामियाजा अपनी दुकान लुटवा करवा कर भुगतना पड़ा। दुकानदार द्वारा एक पक्ष के ग्राहकों को समझा-बूझा कर दुकान से भेज देने के बाद दुसरे पक्ष के ग्राहकों ने दुकान में जमकर लूटपाट कर दुकान में तोड़फोड़ कर करीब अस्सी हजार रूपये मुल्य का नुकसान कर डाला।
इस संबंध में पीड़ीत दुकानदार बसतपुर गांव निवासी संतोष यादव ने कहा है कि बीते 15 मई को आठ बजे मैं अपने बसतपुर चौक स्थित दुकान पर था।मेरे दुकान पर सोनपुरा निवासी मोहम्मद सोनी, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद जलाल और मोहम्मद सनोवर पान खाने आये। इसी मेरे गांव के ही रवि शंकर यादव ने मेरे चारों ग्राहकों को दारू के नशे में कहने लगा कि इस चौक पर पान खाने क्यों आते हो।इसी बात पर विवाद बढ़ गया और बात गाली गलौज पर पहुँच गयी।इसके बाद मेरे दुकान के बगल के दुकानदार नवल यादव के दुकान से तराजू तोड़ कर रविशंकर यादव मारपीट करना शुरू कर दिया। वही मैने बीच बचाव किया रविशंकर ने सभी ग्राहकों को खदेड़ कर भगा दिया। जिसके बाद चारों ग्राहकों के भागने के उपरांत रवि शंकर यादव,पिंटू यादव, जगदेव यादव, रंजीत यादव सभी लाठी डंडा के साथ आये और कहा कि वे लोग कहां है।उस पर रवि शंकर यादव ने कहा कि संतोष यादव सभी को भगा दिया। इसी बात पर जगदेव यादव ने कहा कि इसी को मारो और दुकान लूट लो और सबकुछ तोड़ दो।जगदेव यादव के हाथ में लाठी, रविशंकर एवं पिंटू यादव के हाथ में थ्रीनट एवं रंजीत यादव के हाथ में फरसा था। जिसके बाद सभी लोग जगदेव यादव के बात पर मेरी दुकान में तोड़ – फोड़ करने लगे और दुकान में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर फ्रीज एवं अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर मेरे साथ मारपीट कर गले से सोने का चेन छीन गल्ला से पांच हजार रुपया निकाल लिया वही जगदेव यादव और रंजीत यादव कुछ किमती समान उठा चले गया।
इस संबंध में ओपीध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
