किसानों को खेती की नई तकनीकी दी गई जानकारी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
प्रखंड के ई-किसान भवन में रविवार को आत्मा सहरसा के तत्वावधान में खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता आयोजित की गई ।
कार्यक्रम का उद्घाटन को मंडल भारती कृषि विश्वविद्धालय के वैज्ञानिक उमाशंकर सिंह,संतोष कुमार,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्यामल किशोर राय,जैविक खेती विशेषज्ञ राम चरित्र यादव व प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में आये किसानों को उपस्थित वक्ताओं ने आनेवाले खरीफ मौसम हेतु कृषकों को बेहतर तरीके से खेती कर अधिक से अधिक उत्पादन करने के उपाय बताये गये ।कृषि वैज्ञानिकों एवं जानकारों ने बताया कि मौसम एवं वातावरण में बदलाव के साथ कृषि करने के तरीकों में भी उसी तरीके से बदलाव कर कृषक समृद्ध हो सकते हैं।इसके लिए जैविक खेती को व्यापक तौर पर अपनाने की सलाह दी गई।
कृषि वैज्ञानिकों ने श्रीविधी, जीरो टीलेज एवं पैडी ट्रांसप्लांटर से खेती करने के फायदों एवं सरकार द्वारा उसपर दिये जा रहे अनुदान से लोगों को अवगत कराया। ढैंचा एवं मूंग की खेती कर खेतों में हरी खाद तैयार करने के तरीके एवं फायदों से भी किसानों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपरोक्त लोगो के अलावा पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार,शिवशंकर साह,संजीव कुमार,अजय कुमार,नवीन कुमार,रवीन्द्र कुमार,आशुतोष आनंद,इन्द्रपाल सिह,नारायण,प्रमोद,रंजना,दिलखुश,रामजीवन के अलावे कृषक राज कुमार सिह,विष्णुदेव प्रसाद यादव,मुकेश कुमार,जयकरण यादव,राजकिशोर पासवान,लालबहादुर मेहता समेत सैकड़ों की तादाद में बुद्धिमान किसान उपस्थित थे।
