सिमरी बख्तियारपुर के बाढ़ पीड़ीत क्षेत्र का ले रहें हैं जायजा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:–
खगड़िया लोकसभा सांसद सह केन्द्रीय हज कमेटी के चैयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर का बाढ़ पीड़ीतों के बीच दौरा दुसरे दिन भी जारी रहा।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के दुसरे दिन सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।इस क्रम में सबसे पहले सकड़ा पहाड़पुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को हुई बाढ़ क्षति की जानकारी ली। सांसद के साथ चल रहें अंचलाधिकारी व बीडीओ को समय समय निर्देश देते रहें। वही इन लोगों से मिलने के बाद सांसद का काफिला कठडुमर घाट पहुंचा जहा से दो नावों के साथ नदी के पार बसे गांवों का दौरा शुरू किये। इस क्रम में सांसद पूर्वी कोसी तटबंध बांध के अंदर बेलवाड़ा , घोघसम पहुंचें जहां लोगों से रू – ब – रू हुए।इस दौरान रास्ते भर बाढ़ पीड़ित परिवारों ने रोककर अपने हालात से उन्हें अवगत कराया।सांसद कैसर सभी लोगों को सहायता का अश्वासन देते हुए आगे बढ़ते गये।
वही मीडिया से बातचीत में सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि सिमरी प्रखंड में जलस्तर में काफी कमी आई है, परंतु सलखुआ प्रखण्ड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया बाढ़ राहत केंद्र इतनी जल्दी बंद करना प्रशासन का गलत फैसला है।
उन्होंने कहा कि सलखुआ प्रखण्ड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर एक राहत केंद्र जल्द – से – जल्द शुरू किया जाये और इस संबंध में वे डीएम से बातचीत करेंगे।
इस दौरान उनके सांसद प्रतिनिधि बसी आलम, मो हस्सान, समाजसेवी अबु ओसामा, रविंद्र यादव, हसनैन मोहसिन , रामविलास भगत, मुरारी सिंह, इमरोज आलम, मेराज आलम, संजीव भगत, संजीव कुमार जायसवाल, अरूण यादव आदि मौजूद थे।
