देशव्यापी अभियान के तहत किया प्रर्दशन,एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई(एम) ने देशव्यापी अभियान के तहत वुधवार को सहरसा जिला कमिटि के आह्वान पर सभी को राशन किराशन, बासगीत और आवास, रोजगार, कृषि उत्पाद का लाभकारी मूल्य, पेंशन का नियमित भुगतान, सस्ती बिजली, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य, बाढ़ – सुखाड़ – जलजमाव का स्थायी समाधान आदि मांगो को लेकर अनुमण्डल मुख्यालय पर हल्ला बोलकर प्रदर्शन किया।
सुबह करीब ग्यारह बजे कम्युनिस्ट पार्टी सीपीएम का जुलूस हाई स्कूल मैदान से मुख्य बाजार होते हुए अनुमण्डल प्रांगण पहुंचा। उसके बाद अनुमण्डल प्रांगण में सीपीआई एम के राज्य सचिव विनोद कुमार, जिला सचिव गणेश प्रसाद सुमन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सभी छूटे हुए परिवार को राशन कार्ड निर्गत किया जाये. इसके साथ ही मनरेगा के आवंटन में कटौती बंद, बिजली दरों की अप्रत्याशित बढ़ोतरी को वापस, वृद्ध – विधवा सहित विकलांग का महीनों से लंबित पेंशन राशि का अविलंब भुगतान का गारंटी, सभी भूमिहीनों को बास के लिए पांच डिसीमिल जमीन, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के चयन में अनियमितता पर लगाम लगाया जाये।इसके साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य का निजीकरण बंद किया जाये.साथ ही एमडीएम, रसोइया, आशा, आंगनबाड़ी, सेविका, बाल श्रमिक, विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिका सहित सभी योजनाकर्मी, ठेका आदि के आंदोलन पर दमनात्मक कार्यवाई बंद किया जाये. वही सीपीआई एम नेता इंद्रदेव, दिलीप ठाकुर, दुखी शर्मा, डोमी पासवान, छट्टू सादा, कपलेश्वर सदा आदि ने कहा कि आंधी – तूफान एवं ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त घर मकानों व फसल क्षति का सर्वे कर समुचित अनुदान मुहैया किया जाये.सभा के बाद एसडीओ सुमन प्रसाद साह के अनुपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी पवन कुमार, सीओ धर्मेंद्र पंडित आदि को बारह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
