साली की शादी के लिये बैंक से रूपये निकाल जा रहा था खरीददारी को
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
बख्तियारपुर थाना से महज चंद कदमों की दुरी पर वुधवार को लालू मैदान एसबीआई एटीएम के समीप से उच्चकों ने एक व्यक्ति की बाईक की डिक्की से एक लाख रूपये नगदी उड़ा लिया।
वही पीड़ित रंगिनिया गांव निवासी बनारसी साह का पुत्र संजीत कुमार ने बताया कि मैं अपनी साली के शादी को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख रूपये की निकासी कर अपने साला सत्यम के साथ बैंक से कुछ दूरी पर एटीएम पर बॉलेंस चेक करने पहूँचा मोटरसाईकिल के समीप अपने छोटे साला को गाड़ी के समीप रूकने को कह मैं एटीएम के अंदर चला गया पर पीछे पीछे मेरा साला भी एटीएम में आ गया इसी बीच उच्चकों ने डिक्की मे रखे सौ रूपये के दस बंडल निकाल कर चलता बना । उन्होंने ने बताया कि अगामी 4 तारिख को उसके साली की शादी है उसी के लिये खरीददारी करने अपने सास और साला के साथ बाजार आया था। बैंक से रूपये निकाल बाजार में खरीददारी करने के लिये रूकी सास के पास जाता इससे पहले ये घटना घट गई।
वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि निकासी कर्ता के लापरवाही के कारण घटना घटी है, पीड़ित द्वारा दिये आवेदन पर कारवाई की जा रही है ।
फोटो- पीड़ित
