मधुबनी।
“उम्मीद एक किरण” के सदस्यगण ने प्राथमिक मकतब विद्यालय, कसेरा पोखर, वार्ड नं.4, मधुबनी में विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक के करीब 200 छात्रों के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया।
ज्ञात हो की “उम्मीद एक किरण” के सभी सदस्यों की यह टीम विगत 15 माह से शिक्षा के छेत्र में मासिक कार्यक्रम करती आ रही है। जिसके तहत मधुबनी के वार्ड नंबर 4 में उनका यह दूसरा कार्यक्रम था। वार्ड नंबर 4 का पहला कार्यक्रम एक आंगनबाड़ी केंद्र पे करीब 6 माह पूर्व किया गया था। उम्मीद एक किरण के सदस्य विवेक कुमार, मनोज गाँधी, डॉ०. पवन चौधरी, मनमीत सिंह, अमित कुमार महासेठ, कैलाश भरद्वाज, योगेंद्र साहू, महेश कुमार, सचिन्द्र साहू, श्रवण मंडल, रणजीत कुमार, अमित राउत ने शिक्षक एवं बच्चों के साथ शैक्षणिक कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में छात्र, शिक्षक एवं उम्मीद के सदस्यों ने शिक्षा से होने वाले फायदों पर चर्चा की एवं स्कूल में पलायन कर रहें छात्रों के रोकने के उपाय सुझाये गए जिससे एक शिक्षित समाज का निर्माण हो सके।
