संजय कुमार सुमन, मधेपुरा।
बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा विकास कुमार के निर्देशन पर आज चौसा थाना के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के द्वारा “यातायात जागरूकता” विषय पर परिचर्चा आयोजित कर सड़कों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। परिचर्चा में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि पूरे भारत देश में प्रतिवर्ष 1,50,000 से ज्यादा व्यक्तियों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती हैं, जो सभी युद्धों में हुई कुछ संख्या से भी ज्यादा हैं। सड़क दुर्घटनाओं के पीछे शराब भी बहुत बड़ा कारण रहा है। सड़क दुर्घटना में प्रति चार मिनट में एक मौत हो रही है और 12 से 14 रोड दुर्घटनाएं प्रतिदिन औसतन होने के आँकड़े हैं। जो चिंताजनक हैं। हालांकि उन्होंने यह माना कि शराबबंदी के बाद सड़क दुर्घटना में कमी आई हैं। सिंह ने प्रति जन जागरूकता के आधार पर दुर्घटना को हद तक कम किये जा सकने के दावे पर जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना मुख्यतः नियमों को नहीं जानने या नियमों को नहीं मानने के कारण ही होती है।
यातायात जागरूकता परिचर्चा में शामिल कई जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने अपने चिंता को प्रकट करते हुए रोकथाम के लिये अपने बेहतरीन उपाय व सुझाव को रखा जिसे थानाध्यक्ष द्वारा अमल में लिये जाने की स्वीकरोक्ति भी दिया गया।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय चरण में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, समस्त जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को साथ में लेकर सड़कों पर उतर गये।सड़कों पर बिना हेलमेट व ड्राईविंग लाइसेंस के चल रहे चालकों को रोककर उन्हें गुलाब भेंट करते हुए अपने अनमोल जीवन की महत्ता का बोध भी करवाया। एस मोटर्स चौसा के प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्त,मनोवर आलम द्वारा आधे दर्जन लोगों को गिफ्ट के तौर पर हेलमेट प्रदान किया गया । थानाध्यक्ष द्वारा अनमोल जीवन की महत्ता को बताते हुए गुलाब व हेलमेट भेंट किये जाने के कार्यक्रम को बुद्धिजीवियों द्वारा मुक्त कंठ से सराहा जा रहा है। बता दें कि पुलिस अधिक्षक मधेपुरा द्वारा प्रकाशित आमजनों से अपील संबंधी पर्चा छपवा कर बंटवाया गया जिसमेंपर रोड नियमों के पालन की विस्तृत जानकारी अंकित हैं।
परिचर्चा तथा सड़क जागरूकता में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से भारत प्रसाद शर्मा, गोपाल मंडल, मकसूद आलम, घनश्याम मिस्त्री, संतोष भगत सरपंच, कुंदन कुमार बंटी, सचिन कुमार पटवे, सुबोध कुमार सुमन, शशि कुमार दास उप प्रमुख, सुगन पासवान, कमलेश भगत, सत्यप्रकाश गुप्त रामचंद्र साह, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, महेंद्र शर्मा, अभिनंदन कुमार मंडल मोहम्मद सत्तार, विनोद शर्मा, विनोद सिंह, शिव कुमार यादव, झाबर मेहता, हरिप्रसाद अग्रवाल, राजकिशोर पासवान, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, मणिलाल पासवान, मनोवर आलम, रघुनंदन शर्मा, तकसीर आलम, कालेश्वर राय समेत दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर चौसा थाना का तीसरा कार्यक्रम मद्य निषेध विषय पर आधारित है।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय पुलिस अधिक्षक विकास कुमार रहेंगे।
