मधुबनी.।
मिथिला पेंटिंग के लिए मशहूर मधुबनी शहर को गुरुवार की देर रात आग ने अपने चपेट में ले लिया। शहर के गंगासागर काली मंदिर के पास भीषण आग लगने से दो दर्जन दुकाने जलकर राख हो गई ।
आग की लपटों की वजह से लाखों के सामान के नुकसान होने का अनुमान है।
खबर लिखे जाने तक मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई थी । चश्मदीदों की माने तो आग की लपटें बढ़ती जा रही है। दमकल की गाड़ी से इस आग पर काबू पाना असम्भव लग रहा है। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है । प्रत्यक्षदर्शी आग कारण शॉर्ट शर्किट बता रहे हैं । मौके पर मधुबनी पुलिस के अधिकारी सशस्त्र बल के साथ कैंप कर रहे हैं। ईस अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन अभी नहीं हो पाया है।
