- जादूगोड़ा के ग्रामीणों से मिल भाजपाईयों ने दिलाया भरोसा
- क्षेत्र के डीएसपी एवं थानेदार से भाजपा ने की वार्ता
- निर्दोषों पर कार्यवाई से ग्रामीणों में भय का माहौल
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं पोटका विधायक मेनका सरदार ने गुरुवार को जादूगोड़ा अंतर्गत कुलडिया एवं दुढ़कु गाँव के निवासियों संग बैठक कर उन्हें आश्वस्त किया कि बच्चा चोर के अफ़वाह से हुई हिंसक घटना में पुलिसिया कार्यवाई का दंश निर्दोष ग्रामीण नहीं झेलेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि जादूगोड़ा थाना प्रभारी द्वारा कई निर्दोषों पर ज़बरन प्राथमिकी दर्ज़ कराते हुए उनसे थाने में जुर्म का कबूलनामा भी करवाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है जिससे वहां के पुरुष गांव छोड़कर रहने को विवश हैं। बताया कि वे सभी दिहाड़ी मज़दूर हैं तथा खेती पर भी आश्रित हैं, ऐसे में कई घरों में कुछ दिन से चूल्हा तक नहीं जला है। ग्रामीणों को आश्वत करते हुए विधायिका मेनका सरदार ने आश्वस्त किया कि निर्दोषों पर कार्यवाई नहीं होने दी जाएगी और ग्रामीण डरें नहीं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने जादूगोड़ा थाना पहुँच पुलिस अधिकारियों के प्रति नाराज़गी जताई। मौके पर डीएसपी विमल कुमार के अलावे जादूगोड़ा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी एवं पुलिस निरीक्षक मौजूद थें। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पुलिसिया कार्यवाई पर सवाल उठाते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की। कहा कि जाँच के नाम पर दबिश डालकर बेगुनाहों को प्रताड़ित न किया जाए। यदि कोई वीडियो फ़ुटेज या साक्ष्य है तो ग्रामीणों के सामने प्रस्तुत करें, दोषियों को पकड़ने में वे सहयोग करेंगे। कहा कि स्थानीय पुलिस की गलत नीति पर वे लोगों को सरकार और भाजपा पर उंगलियां उठाने का अवसर नहीं दे सकतें। यह बात सामने आई कि किसी अन्य जगह के वीडियो को आधार बनाकर पुलिस इन गांवों के लोगों को आरोपी बना रही है।
मौके पर विधायक मेनका सरदार ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की। तय हुआ कि आगामी 05जून को उक्त गांवों में एक समन्वय बैठक आयोजित होगी जहां स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में विधायक मेनका सरदार,भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं स्थानीय भाजपाजन तथा पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी अजित कुमार विमल , जादूगोड़ा थाना प्रभारी समेत अन्य वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक होगी जहाँ विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी। डीएसपी अजीत कुमार विमल ने आश्वस्त किया कि बैठक होने तक गिरफ़्तारी नहीं कि जाएगी । इस दौरान विशेष रूप से भाजपा नेताओं में पार्टी के जिला महामंत्री चंद्रशेखर गुप्ता,मीडिया प्रभारी अंकित आनंद, मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा समेत उत्तम भगत,प्रदीप षाड़ंगी,धनुराम सिंह,बबलू भगत,संतोष भंज,गिरीश सिंह,भाजयुमो नेता रोहित सिंह के अलावे स्थानीय गांवों से ओम शर्मा, ग्राम प्रधान भूदेव भगत एवं संजय लाहा,वार्ड सदस्य श्रीकांत विषाई, लालट भगत,शिवचरण गोप,दिनेश लाहा,शिशिर पात्रो समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।
