जमशेदपुर ।
मंगलवार को एक दिल को छु लेने वाली घटना सामने आई जिसमें बारीडीह बाज़ार निवासी गणेश मांझी की गंभीर बीमारी के कारण हुई मृत्यु के पश्चात तंगहाली से जूझ रहे उनके परिजनों के समक्ष उनका दाह संस्कार कराना भी एक विकट समस्या बनकर खड़ी हुई ।
सामाजिक संगठन जनसेवक समिति के चंद्रशेखर सिंह को उक्त बातों की जानकारी मिलते हीं उन्होंने भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार से मदद हेतु अपील की । समस्या की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने भाजपा बारीडीह मंडल के महामंत्री हरेराम सिंह को पीड़ित परिवार से संपर्क स्थापित कर दाह संस्कार की तैयारी कराने का निर्देश दिया । पार्टी ज़िलाध्यक्ष द्वारा पारित आदेश के आलोक में बारीडीह मण्डल कार्यकर्ताओं ने स्व. गणेश माँझी के परिजनों से मिलकर स्वर्णरेखा घाट पर मंगलवार पूर्वाह्न दाह संस्कार की औपचारिकताएं पूर्ण कराई तथा पीड़ित परिवार को अपने रीति रिवाज़ से अंतयोष्ठी की तैयारीयां करने को कहा जिसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया । इस दौरान पीड़ित परिवार से तपन मांझी के अलावे उनके परिजन मौजूद थें । वहीं भाजपा की ओर से भाजपा नेता कमलेश सिंह ,हरेराम सिंह , सुशांतो पांडा , बिनोद सिंह के अलावे अन्य मौजूद थें । उक्त जानकारी देने के क्रम में भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मौत के बाद लाश को कफन दफन समेत अन्य सामानों का अभाव न हो ऐसे में मानवता को जिंदा रखने के दायित्वों के प्रति भारतीय जनता पार्टी सदैव कटिबद्ध है । अपने इन्हीं सिद्धांतों के मद्देनंज़र सहयोग की अपील मिलते ही सोमवार को मृत गणेश मांझी के दाह संस्कार में भाजपाजनों ने सहयोग कर मानवता की मिशाल प्रस्तुत की ।
