पत्नी समेत तीन घायल।एन एच 2 पर हुआ हादसा।
गिरीडीह(डुमरी)-
निमियांघाट थाना क्षेत्र के गलागी एन एच 2 पर एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में एक इनोवा कार संख्या 4सीसी-0101 और ट्रक आरजे 19एफ-3499 की हुई जोरदार टक्कर जिसमें इनोवा पर सवार वर्मा के रहने वाले पियंसिग आई ओ कौंसिलर जनरल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए जिसमें मृतक की पत्नी निओ निओ आवो और टेटों आहो सहित ड्राइवर विपीन सिंह घायल है,घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
दो घायल सहित मृतक म्यांमार के रहने वाले है।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज डुमरी के मीणा जेनरल अस्पताल कराया जा रहा था।बतादेकीं बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है और अस्पताल में गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर सहित जिले के आला अधिकारी पहुंचकर घायलों को देखा और मामले की तफ्तीश में जुट गए है।
