सोनू कुमार भगत
सुपौल(छातापुर ) |
माधोपुर पंचायत के वार्ड 11 के एक 12 वर्षीय छात्र मनीष कुमार मुखिया की मौत सुरसर नदी में डूबने से हो गई। घटना रविवार के दोपहर की बताई जाती है, ग्रामीणों ने बताया कि छात्र दोपहर को अपनी माँ के लिये घर से खाना लेकर खेत गया था, जहाँ उसकी माँ सावित्री देवी खेत में धान काट रही थी, जिसके बाद वह समीप सुरसर नदी किनारे खेलने चला गया, जहाँ पर वह अन्य बच्चोँ के साथ नदी में केले के कटे पेड़ के सहारे तैर रहा था, जिसक्रम में वह अचानक नदी में डूब गया, जिसके बाद समीप बच्चोँ ने शोर मचाकर मनीष के डूबने की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय गोताखोर पहुँचे, जिन्होने काफी मशक्कत के बाद मनीष को नदी से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी, जिसके बाद शव को उसके घर ले जाया गया,वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना और अंचल को दी,इधर छात्र मनीष का शव घर पहुँचते ही आसपास के बस्ती सहित गाँव के लोगोँ की भीड़ उसे देखने के लिये जुटने लगी, वही मृत बेटे के शव से लिपटकर उसकी माँ सावित्री का रो रो के बुरा हाल था,सदमे में वह बार बार अपने बेटे को झकझोर कर जगाती थी, कहती थी कि अब मेरा सहारा कौन बनेगा,घटना की सूचना पर पहुँचे पैक्स अध्यक्ष ललन भुस्कुलीया, समिति सदस्य भवेष यादव ने परिजनों को सांत्वना दिया था, सरकारी स्तर से मिलने वाली सुविधा अंचल से दिलाये जाने की बात कही, परिजनों ने बताया कि मनीष समीप के ही हरिहरपुर प्राइमरी स्कूल में पाँचवी कक्षा में पढ़ता था,जिसके पिता सुरेन्द्र मुखिया जीविका के लिये मज़दूरी के लिये प्रदेश गये है,बताया कि मनीष अपने मातापिता का इकलौता पुत्र था।इधर सूचना मिलने पर दलबल के साथ पहुँचे एएसआई सत्येंद्र सिंह ने घटना की जानकरी ग्रामीणों से ले लिया |
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कहा लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराये जाने से इनकार कर दिया |
