महापंचायत कर मामले को किया गया शांत
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत के बलुआपार गांव में शुक्रवार की देर शाम खेत में भैंस चराने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया।
वहीं घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से गांव में तनाव का माहौल कायम हो जाने के बख्तियारपुर पुलिस पूरी रात वहां कैम्प कर माहौल को शांत करने में जूट गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिमरी पंचायत के बलुआपार गांव में शुक्रवार की देर शाम एक पक्ष के लोग अपने खेत को ट्रेक्टर से जोतवा रहा था खेत में लगें मूंग व अन्य घास को जोतते देख वहां के भैंस चराने वाले चरवाहा नें अपने अपने भैंस को खेत में घास चरने के लिये छोड़ दिया।
जिस कारण दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गयें।
घायलों में एक पक्ष की ओर से बलुआपार निवासी मो आसिफ, मो मुख्तार, मो आफताब एवं दुसरे पक्ष की ओर से ढाब गांव निवासी मनोहर यादव, प्रेमजीत यादव व एक अन्य घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आई पुरे मामले की छानबीन स्वय बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने संभाल रात भर दोनों पक्षों से वार्ता कर स्थिती पर नजर बनाये रखा। शनिवार को प्रशासन और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए महापंचायत किया गया।
सिमरी कचहरी पर आयोजित इस महापंचायत में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में एक बैठक की गई, जिसमें दोनों गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। महापंचायत में दोनों पक्षों से अपील किया गया कि आपसी भाईचारे व सौहार्द बनाये रखना है। छोटे-छोटे मामले में ना उलझें इससे समाज में द्वेष बढ़ता हैं जो सही नही है।
महापंचायत में मुख्य रूप से राजद जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मो जफर आलम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मोजाहिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि किशोरी प्रसाद केशरी, मो हैलाल अशरफ, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र चौधरी, लक्ष्मीकांत शर्मा, डिम्पल यादव एवं अरविंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
