सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के माखन टोला की एक 14 वर्षीय नावालिग स्कूली छात्रा का स्कूल जाने के क्रम में अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है।
वहीं इस मामले में अपहृत लड़की के भाई ने करीब दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माखन टोला निवासी पीड़ित अपहृत लड़की के भाई पंकज कुमार यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरी 13-14 वर्षीय बहन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में वर्ग दशम की नियमित छात्रा है। 24 जुलाई को दिन में करीब 10 बजे अपनी मां से दो हजार रुपये रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर मांग कर ली थी एवं मां का मोबाइल भी साथ लेकर स्कूल गई थी। जो शाम तक घर लौट कर नहीं आयी तो खोजबीन शुरू किया गया। खोजबीन क्रम में पता चला कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के आसपास हसुलिया निवासी भुजंगी यादव के पुत्री कंचन कुमारी के यहां प्रायः जाया-आया करती थी। इसके अलावे कंचन कुमारी के मोबाइल से बातें भी करती थी। उसी कंचन कुमारी के सहयोग से सौरबाजार थाना क्षेत्र के खौपेती गांव निवासी विद्यानंद यादव के पुत्र गोलू कुमार उर्फ अनोज कुमार, विद्यानंद यादव, विद्यानंद यादव की पत्नी रेखा देवी, नविता कुमारी, पप्पू यादव, रणवीर यादव, विदो यादव, तारणी यादव एवं सहरसा बटराहा वार्ड नं. 26 निवासी सनोज यादव सभी आपस में साजिश रच कर व अपहरण कर किसी अज्ञात जगह में ले गया। किसी बुरी मंशा से मेरी बहन का अपहरण कर लिया गया है।
वहीं उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए अपने आवेदन में कहा है कि विद्यानंद यादव अपने पुत्र सहित सभी साजिशकर्ता के द्वारा जबरन मेरी नाबालिक बहन को लापता कर हत्या कर व करा सकता है। हमलोग उसे खोजने में काफी परेशान हैं।
इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है। हलांकि मामला प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख अपहृत छात्रा की बरामदगी हेतू छापेमारी शुरू कर दी हैं।
