पुरुषोत्तम कुमार
मधेपुरा(मुरलीगंज)।
इसी सपने को साकार करते हुए बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की कटिहार शाखा और पटना शाखा दुवारा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है | बिहार प्रान्त के अध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल ने बताया की अभी तक कटिहार शिविर जो कि 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर २०१७ तक स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित है उसमे 75-80 दिव्यांग भाइयों व बहनों ने पंजीयन कराया है | साथ ही पटना शाखा में आयोजित शिविर हेतु 100 से अधिक लोगों का पंजीयन हो चूका है | इस शिविर हेतु सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है | इसी विषय पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री घनश्याम अग्रवाल के कटिहार आगमन पर विशेष चर्चा की गयी तथा जानकारी दी गयी की पटना शाखा दुवारा मरीजों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था भी पटना के महाराणा भवन में की गयी है साथ ही अन्य सुविधा समय समय पर रोगियों को दी जायेगी |
प्रांतीय महामंत्री ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच की विभिन्न शाखा अपने- अपने क्षेत्र से दिव्यगों को इस शिविर हेतु सुचना देने में लगी हुई है | युवा मंच सामाजिक सेवा में कई कार्यों को लगातार करता आ रहा है फिर चाहे वो अमृतधारा के तहत राहगीरों को जल सेवा देना हो या दूर दराज से आये मरीजों को पुरे भारत में निशुल्क रक्त उपलभ्द करना हो | युवा विकास, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास, नेत्रदान, एम्बुलैंस, खोजो कैंसर-मिटाओ कैंसर आदि कई विषयों पर युवा मंच दुवारा कार्य विभिन्न शाखा दुवारा अपने क्षेत्र में किया जा रहा है |
“नर सेवा- नारायण सेवा” के कहावत को यतार्थ करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी की यह शिविर भविष्य में पुर्णिया, मुरलीगंज, लखीसराय, और त्रिवेणीगंज क्षेत्र में भी लगाने की बात चल रही है जिसकी सुचना जल्द ही प्रेषित की जायेगी | उन्होंने आमजनों से अपील की कि अगर उनके नजर में कोई दिव्याग हो तो निसंकोच हमारे सदस्यों से संपर्क कर उनको लाभ पहुंचाएं |
इस कार्य में कटिहार शाखा के अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, सचिव श्री सौरव पोद्दार, संयोजक अंकित शर्मा, श्री सुनील अग्रवाल, मुन्ना मित्तल, अभय काबरा, एवं पटना शाखा के अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल, सचिव सशंक अग्रवाल, संयोजक नविन सरावगी, श्री किशन अगरवाल, आदि का सम्पूर्ण सहयोग मिला रहा है |
