देवघर ।
एक, दो, पाँच व दस के सिक्के मार्केट में बेरोक-टोक चलना चाहिए । ग्राहक अगर एक रुपया से लेकर दस रुपया तक का सिक्का देते हैं तो दुकानदार को लेना होगा । अगर दुकानदार नहीं लेते हैं तो यह गलत है, उक्त बातें डीसी अरवा राजकमल ने पत्रकारों से कही ।
डीसी ने कहा कि दुकानदारों से अगर कोई बैंक सिक्का स्वीकार नहीं करता है तो उसकी लिखित शिकायत दें ।
