जमशेदपुर । सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा सांसद निधि से सोनारी दोमुहानि में पी. सी. सी पथ एवं चित्रगुप्त भवन के चहारदीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।, जिसमे मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, सोनारी मंडल अध्यक्ष चुन्नु भुमिज, शंकर रॉय, प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, बुद्धेश्वर, सनातन, प्यारेलाल साहू, हीरालाल (पप्पू) रजक, अशोक कुमार सिंह, रीता सिंह, सुजाता सरकार, अतुल सिंह, अमित दास, राजू यादव, रितेश सिंह, दिलीप साहू एवं सोनारी मंडल के सभी पदाधिकारी एवं बस्तीवासी उपस्तिथ हुए ।
