जमशेदपुर।22 फऱवरी
झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ की बैठक संघ के केन्द्रिय संपर्क कार्यालय ह्यूम पाईप मे संपन्न हुई ! कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि संघ के केन्द्रिय अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय एंव विशिष्ट अतिथि के रूप मे संघ के केन्द्रिय महासचिव श्अशोक पाण्डेय एंव संघ के केन्द्रिय उपाध्याक्ष एम० एन० श्रीनिवासन एंव रामचन्द्र झा एंव बालाशंकर तिवारी उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरूआत भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण जाति को अपने साथ साथ पुरे समाज के कल्याण के दिशा मे चिंतन करना होगा। क्योकि ब्राह्मण सिर्फ जाति नही है संस्कार का नाम है ।हम सभी ब्राह्मण पुरोहितो से यह कहना चाहते है की संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चिज है शिक्षा और उसके लिए जरूरत है की लडको को तो पढाये लेकिन लडकियो को जरूर पढाये ! क्योकि जब बेटी पढी लिखी होगी तभी जाकर बहु पढी लिखी मिलेगी और जिन बच्चो की माता पढी लिखि होगी उस घर के बच्चो की शिक्षा और संस्कार दोनो अच्छा होगा ! दहेज लेना जुर्म है पाप है लेकिन इसे रोकने मे ब्राह्मण समाज अहम भुमिका निभा सकता है आने वाले दिनो मे हम सब मिलकर एक ऐसा आंदोलन तैयार करे की जिस भी शादी विवाह मे दहेज की बात सामने आये उस शादि को संपन्न कराने कोई पंडित ना जाये ।जिससे पुरे हिन्दु ( सनातन ) धर्म से कैंसर रूपी यह बिमारी ( दहेज) को खत्म किया जा सकेगा ।और इसकी शुरूआत जमशेदपुर शहर से किया जाये ताकी आने वाले दिनो मे जमशेदपुर शहर दहेज समाप्त करने वाले शहर के रूप मे जाना जा सके । कार्यक्रम को अशोक पाण्डेय, एम० एन० श्रीनिवासन, रामचन्द्र झा, बालाशंकर तिवारी, संजय मिश्रा ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम मे जितेन्द्र मिश्रा, जगदिश तिवारी, उमलेश पाण्डेय, राजीव ओझा, संजय कुमार तिवारी, मिथलेश दुबे, संजय दुबे, मधुर उपाध्यझ, कन्हैया ओझा, मुख्य रूप उपस्थित थे।
