जमशेदपुर।
जिले में निवास करने वाले किन्नरों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला जन सम्पर्क कार्यालय की तरफ से पहल की गई है। आज ट्रान्सजेन्डर्स (किन्नरों) के प्रतिनिधियों के साथ डीपीआरओ संजय कुमार की हुई बैठक में तय किया गया कि आगामी 17 अक्टूबर को जिला जन सम्पर्क कार्यालय परिसर में विशेष आधार पंजीकरण शिविर लगवाकर किन्नर वर्ग के सदस्यों का आधार कार्ड बनवाने का प्रयास किया जाएगा। किन्नर समुदाय के लिए काम कर रहे शुभकामना फाउंडेशन की सचिव संजना किन्नर ने डीपीआरओ को लिखित आवेदन देकर विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन को अवगत कराया। संजना ने मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण, कानूनी सहायता, बुजुर्ग किन्नरों को पेंशन योजनाओं से आच्छादित कराने आदि मांगों के लिए डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपा। संजना तथा एक अन्य किन्नर कैटरीना ने बताया कि वे लोग वे यहां वहां मांग कर खाने की बजाय स्वरोजगार कर स्थायी जीवन जीना चाहते हैं। इस पर डीपीआरओ संजय कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांग वरीय अधिकारियों तक अग्रसारित करने के साथ-साथ अपने स्तर पर भी उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु समन्वयात्मक सहयोग दिया जाएगा। इस दौरान जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद जैप आईटी के ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर श्री शादाब कुद्दुसी तथा जागो जमशेदपुर जागो संस्था की सदस्या श्रीमती आशा पाण्डेय को कहा कि वे किन्नर सदस्यों के आधार पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करवाने में सहयोग करें। डीपीआरओ ने बताया कि जिले के किन्नरों के आधार कार्ड पंजीकरण के अलावा 14 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान पात्र किन्नरां का मतदाता पहचान पत्र बनवाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही आगे पढाई करने के इच्छुक किन्नरों को ओपन स्कूल में दाखिला दिलवाने हेतु मदद की जाएगी।
