जमशेदपुर ।
एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मेस का खाना खाने से 10 से अधिक छात्राएं बीमार हो गईं। सभी छात्राओं को एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात खाना खाने के बाद से सभी छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो अन्य सहपाठियों की मदद से सभी को एम जी एम अस्पताल लाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक ने सभी छात्रा खतरे से बाहर है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। एम जी एम अस्पताल में 2015 बैच की रुबी, एजंल, स्वाति प्रिया और जुली नामक छात्रा भर्ती है। इस संबंध में एम जी एम अस्पताल में छात्राओं का ईलाज कर रहे डॉ एस एन शामत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बीती रात हॉस्टल में खाना खाने के बाद छात्राएं बीमार पड़ गईं। सभी छात्राओं को एम जी एम अस्पताल लाया गया।
